मास्को, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। रूस ओलम्पिक समिति (आरओसी) के अध्यक्ष एलेक्जेंडर झुकोव ने कहा है कि मैक्लारेन रिपोर्ट में रूस के खिलाफ डोपिंग के जो आरोप लगे हैं, उनसे निपटने के लिए उसे अंतर्राष्ट्रीय नियमों को जानने वाले खेल विशेषज्ञ की जरूरत है।
मैक्लारेन रिपोर्ट में रूस के खिलाड़ियों और अधिकारियों पर डोपिंग के संगीन आरोप लगे थे।
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा दो सप्ताह पहले लंदन में अपनी स्वतंत्र समिति की मैक्लारेलन रिपोर्ट के दूसरे भाग में कहा गया है कि ग्रिष्मकालिन, शीतकालीन और पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले रूस के 1,000 से ज्यादा खिलाड़ी डोपिंग के दोषी पाए जा सकते हैं।
कनाडा के प्रोफेसर रिचर्ड मैक्लारेन की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट के दूसरे भाग में बताया गया है कि सोच्ची शीतकालीन ओलम्पिक-2014 में रूस के 12 पदकधारी खिलाड़ियों के डोपिंग के नमूनों से छेड़छाड़ की गई है। इसके अलावा इन्हीं ओलम्पिक में चार पदक जीतने वाले दो खिलाड़ियों के नमूनों से भी छेड़छाड़ की गई है।
रूस के चैनल रोशिया-24 ने अध्यक्ष के हवाले से कहा है, “पूरे विश्व खेल जगत में खेल नियमों के विशेषज्ञ की जरूरत है। रूस ओलम्पिक समिति के पास अच्छी कानूनी सुविधा है। इसी कारण हमने इसी साल हुए रियो ओलम्पिक में हिस्सा लिया।”
उन्होंने कहा, “लेकिन यह जरूरी है कि हम अंतर्राष्ट्रीय नियमों के विशेषज्ञ को अपने साथ जोड़ें। अच्छे अंतर्राष्ट्रीय वकीलों के साथ की हमें खेल पंचाट न्यायालय या किसी और तीसरे देश में जरूरत होगी।”
हालांकि रिपोर्ट में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं बताया गया है।