Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्म-अध्यात्म » ढोचका मे पहली बार लगा भगोरीया मेला –सजघज कर आए यूवक यूवतियो व बच्चो ने भगोरीया का लूत्फ उठाया

ढोचका मे पहली बार लगा भगोरीया मेला –सजघज कर आए यूवक यूवतियो व बच्चो ने भगोरीया का लूत्फ उठाया

DSCN3702अनिल श्रीवास्तव-पारा–– आदिवासी लोक संस्कृति का उत्सव ’’भगोरीया’’ के आगाज के साथ ही पहली बार लगने वाले ग्राम पंचायत ढोचका मेें भगोरीया मेला का शूभारंभ विधायक निर्मला भूरीया, सरपंच खेलसिह वसूनिया व धर्मगूरू खूमसिह महाराज ने पूजन कर किय। भगोरीया उत्सव का रंग दोपहर बाद परवान चढा रंगारंग वस्त्रों मे आयी मद मस्त युवक युवतियों की टोलियों ने मेंला स्तर पर भगोरीया का आंनंद लिया देापहर बाद भाजपा गैर निकाली व भगोरीया की मस्ती का रंग दोगुना कर दिया।भाजपा ने आदिवासी समाज में सम्मान की प्रतिक गले मे दूपट्टा डालकर समाज के लोगो का सम्मान किया।
पहली बार लगे इस भगोरीया मेले आए सभी व्यापारी झूले चकरी वाले ढोल मांदल वालो का सम्मान सरपंच द्वारा किया गया व इस वर्ष से शूरू हूए इस भगोरीया मेले सहीत आगले वर्ष भी सभी से मंेला लगातार लगाने की अपिल की साथ ही पंचायत की ओर से सभी को पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दीया । ढोचका मे पहली बार भगोरीया मेला लगाने की पहल बदीया डामार रतन तडवी व सरपंच नंे मिल कर कलेक्टर को आवेदन देकर मंजूरी ली। परिणाम स्वरूप जिले के पहले नवीन भगोरीया का आगाज किया। जिसका क्षेत्र के आदीवासी लागो ने नाचते गाते हूए जमकर मजा उठाया। इस अवसर पर भाजपा के अजा मोर्चे के जिला उपध्यक्ष शेलेन्द्र राठोर सेक्टर प्रभारी दीलीप डावर,सरपंच उकार सिह डामोर चेन सिह बारीया मदन भूरा,बापू भूरीया आदी सहीत कई उपस्थित थे।(भगोरीया मे दल बल सहीत घूमति विधायक सूश्री भूरीया)

 

ढोचका मे पहली बार लगा भगोरीया मेला –सजघज कर आए यूवक यूवतियो व बच्चो ने भगोरीया का लूत्फ उठाया Reviewed by on . अनिल श्रीवास्तव-पारा--- आदिवासी लोक संस्कृति का उत्सव ’’भगोरीया’’ के आगाज के साथ ही पहली बार लगने वाले ग्राम पंचायत ढोचका मेें भगोरीया मेला का शूभारंभ विधायक नि अनिल श्रीवास्तव-पारा--- आदिवासी लोक संस्कृति का उत्सव ’’भगोरीया’’ के आगाज के साथ ही पहली बार लगने वाले ग्राम पंचायत ढोचका मेें भगोरीया मेला का शूभारंभ विधायक नि Rating:
scroll to top