Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » तकनीकी गड़बड़ी से ठप रहा ट्विटर

तकनीकी गड़बड़ी से ठप रहा ट्विटर

न्यूयॉर्क, 20 जनवरी (आईएएनएस)। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर तकनीकी समस्या के कारण मंगलवार को पूरी दुनिया में ठप रहा।

रिकोड डॉट नेट की मंगलवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनल कोडिंग में आए बदलाव के कारण ट्विटर पूरी दुनिया में लगभग आठ घंटे तक ठप रहा। दूसरे शब्दों में कहें तो किसी ने कोडिंग के दौरान गड़बड़ी कर दी, जिसके कारण कुछ देर के लिए यह समस्या पेश आई।

ट्विटर के निवेशकर्ता पहले से ही परेशान हैं और एक नई परेशानी उन्हें नहीं पच रही है।

उल्लेखनीय है कि ट्विटर अपने शेयरों की कीमतों को बनाए रखने के लिए पहले से ही संघर्षरत है।

हाल में फ्लोरिडा की एक महिला ने ट्विटर पर एक मुकदमा दायर किया। महिला ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि वह इस्लामिक स्टेट (आईएस) को लड़ाकों की भर्ती में सक्षम बनाकर आतंकवादी संगठन को बढ़ावा दे रहा है।

तकनीकी गड़बड़ी से ठप रहा ट्विटर Reviewed by on . न्यूयॉर्क, 20 जनवरी (आईएएनएस)। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर तकनीकी समस्या के कारण मंगलवार को पूरी दुनिया में ठप रहा। रिकोड डॉट नेट की मंगलवार की एक रिपोर्ट के मु न्यूयॉर्क, 20 जनवरी (आईएएनएस)। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर तकनीकी समस्या के कारण मंगलवार को पूरी दुनिया में ठप रहा। रिकोड डॉट नेट की मंगलवार की एक रिपोर्ट के मु Rating:
scroll to top