Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » तापी पाइपलाइन परियोजना दिसंबर से होगी शुरू

तापी पाइपलाइन परियोजना दिसंबर से होगी शुरू

इस्लामाबाद, 25 नवंबर (आईएएनएस)। तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की तापी गैस पाइपलाइन परियोजना का निर्माण 13 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। यह बात एक अधिकारी ने कही।

रेडियो पाकिस्तान ने पाकिस्तान में तुर्कमेनिस्तान के राजदूत अतदजान मावलामोव के हवाले से मंगलवार को कहा कि 1,735 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास तुर्कमेनिस्तान में होगा।

पाइपलाइन तुर्कमेनिस्तान से अफगानिस्तान और पाकिस्तान होते हुए भारत तक जाएगी।

पाकिस्तान के अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्री रियाज हुसैन पीरजादा ने कहा कि परियोजना इस क्षेत्र के देशों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि परियोजना पाकिस्तान की ऊर्जा जरूरत के लिए महत्वपूर्ण है और इससे इस्लामाबाद तथा अश्गाबट का संबंध मजबूत होगा।

उन्होंने कहा कि परियोजना दोनों देशों की अर्थव्यवस्था के लिए लाभदायक है।

तापी पाइपलाइन परियोजना दिसंबर से होगी शुरू Reviewed by on . इस्लामाबाद, 25 नवंबर (आईएएनएस)। तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की तापी गैस पाइपलाइन परियोजना का निर्माण 13 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। यह बात एक अध इस्लामाबाद, 25 नवंबर (आईएएनएस)। तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की तापी गैस पाइपलाइन परियोजना का निर्माण 13 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। यह बात एक अध Rating:
scroll to top