Monday , 13 May 2024

Home » विश्व » तिआनजिन में सरकारी कंपनियां ख्ररीदेगी विस्फोट प्रभावित अपार्टमेंट

तिआनजिन में सरकारी कंपनियां ख्ररीदेगी विस्फोट प्रभावित अपार्टमेंट

पांचों डेवलपरों -तिआनजिन रियल एस्टेट ग्रुप कंपनी लिमिटेड, टेडा इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, तिआनजिन हाईटेक होल्डिंग ग्रुप कंपनी लिमिटेड, तिआनजिन टीएंडबी होल्डिंग कंपनी लिमिटेड तथा तिआनजिन रेजिडेंसियल कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट ग्रुप कंपनी लिमिटेड- ने इच्छुक निवासियों से विस्फोट प्रभावित अपार्टमेंट खरीदने और मरम्मत के बाद उन्हें दोबारा बाजार में बेचने की योजना की घोषणा की।

गठबंधन के एक बयान के मुताबिक, अन्य सरकारी कंपनियां भी खरीद योजना में शामिल होने पर विचार कर रही हैं।

विनाशकारी विस्फोट में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है। शक्तिशाली विस्फोट के कारण विस्फोट स्थल से 500-600 मीटर के दायरे में स्थित इमारतें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

तिआनजिन रियल एस्टेट ग्रुप के अध्यक्ष दी दा ने कहा कि यह गठबंधन खरीद योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षति का आकलन स्थानीय सरकार करेगी और कीमतों का निर्धारण इस तरह किया जाएगा, ताकि निवासियों के हित प्रभावित न हों।

दी ने यह भी कहा कि इच्छुक विक्रेताओं से खरीदे गए अपार्टमेंट की मरम्मत की जाएगी, साथ ही आवासीय परिसरों के आसपास के वातावरण का पूरी तरह निरीक्षण किया जाएगा।

दी ने कहा, “विस्फोट से प्रभावित अपार्टमेंट परिसरों के आसपास पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। एक बार पेड़-पौधे लग जाने पर विस्फोट स्थल पर न तो कोई गोदाम होगा और न ही रसायन।”

तिआनजिन में सरकारी कंपनियां ख्ररीदेगी विस्फोट प्रभावित अपार्टमेंट Reviewed by on . पांचों डेवलपरों -तिआनजिन रियल एस्टेट ग्रुप कंपनी लिमिटेड, टेडा इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, तिआनजिन हाईटेक होल्डिंग ग्रुप कंपनी लिमिटेड, तिआनजिन टीएंडबी पांचों डेवलपरों -तिआनजिन रियल एस्टेट ग्रुप कंपनी लिमिटेड, टेडा इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, तिआनजिन हाईटेक होल्डिंग ग्रुप कंपनी लिमिटेड, तिआनजिन टीएंडबी Rating:
scroll to top