Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » तिआनजिन विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 129 पहुंची

तिआनजिन विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 129 पहुंची

76 दमकलकर्मियों, सात पुलिसकर्मियों तथा 46 अन्य सहित सभी मृतकों की पहचान हो गई है। लापता लोगों में 28 दमकलकर्मी, चार पुलिसकर्मी तथा 12 अन्य शामिल हैं।

वहीं, हादसे में घायल 610 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें 39 की हालत गंभीर है।

उल्लेखनीय है कि चीन के तिआनजिन में खतरनाक रसायनों के एक गोदाम में 12 अगस्त को रात 11.30 बजे के आसपास दोहरा विस्फोट हुआ था।

कर्मी विस्फोट स्थल की सफाई के काम में लगे हैं, जबकि जांचकर्ता घटना के कारणों की जांच में लगे हैं।

तिआनजिन विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 129 पहुंची Reviewed by on . 76 दमकलकर्मियों, सात पुलिसकर्मियों तथा 46 अन्य सहित सभी मृतकों की पहचान हो गई है। लापता लोगों में 28 दमकलकर्मी, चार पुलिसकर्मी तथा 12 अन्य शामिल हैं।वहीं, हादसे 76 दमकलकर्मियों, सात पुलिसकर्मियों तथा 46 अन्य सहित सभी मृतकों की पहचान हो गई है। लापता लोगों में 28 दमकलकर्मी, चार पुलिसकर्मी तथा 12 अन्य शामिल हैं।वहीं, हादसे Rating:
scroll to top