Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » तीर्थ दर्शन योजना को आयोग की अनुमति

तीर्थ दर्शन योजना को आयोग की अनुमति

Teerth-Darshanभोपाल:भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित तीर्थ दर्शन योजना को कुछ शर्तों के आधार पर जारी रखने की स्वीकृति प्रदान की है। इन शर्तों में हितग्राहियों के चयन में पारदर्शिता रखने तथा उनका चयन लॉटरी या अन्य प्रक्रिया के तहत करने, 25 से अधिक समूह में हितग्राहियों के आवेदन पत्र न लेने तथा योजना के साथ शासकीय कर्मचारी के अलावा अन्य किसी व्यक्ति की सम्बद्धता न किया जाना शामिल है।

तीर्थ दर्शन योजना को आयोग की अनुमति Reviewed by on . भोपाल:भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित तीर्थ दर्शन योजना को कुछ शर्तों के आधार पर जारी रखने की स्वीकृति प्रदान की है। इन शर्तों में हितग्राह भोपाल:भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित तीर्थ दर्शन योजना को कुछ शर्तों के आधार पर जारी रखने की स्वीकृति प्रदान की है। इन शर्तों में हितग्राह Rating:
scroll to top