Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » तेलुगू लेखक सत्यामूर्ति का निधन

तेलुगू लेखक सत्यामूर्ति का निधन

चेन्नई, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। लोकप्रिय तेलुगू लेखक जी. सत्यमूर्ति का यहां सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दक्षिण भारत के संगीतकार देव श्री प्रसाद के पिता सत्यमूर्ति 61 वर्ष के थे।

एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “आज (सोमवार) सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका अपने घर में निधन हो गया।”

गीतकार के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले सत्यमूर्ति 1982 में आई तेलुगू फिल्म ‘देवाथा’ से पटकथा लेखक बन गए।

उनकी अन्य लोकप्रिय फिल्मों में ‘कैदी नंबर 786’, ‘अभिलाषा’, ‘पुलिस लॉकअप’ और ‘चैलेंज’ हैं।

सत्यमूर्ति के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।

तेलुगू लेखक सत्यामूर्ति का निधन Reviewed by on . चेन्नई, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। लोकप्रिय तेलुगू लेखक जी. सत्यमूर्ति का यहां सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दक्षिण भारत के संगीतकार देव श्री प्रसाद के चेन्नई, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। लोकप्रिय तेलुगू लेखक जी. सत्यमूर्ति का यहां सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दक्षिण भारत के संगीतकार देव श्री प्रसाद के Rating:
scroll to top