Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री भारत के लिए रवाना

थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री भारत के लिए रवाना

बैंकॉक, 17 मार्च (आईएएनएस)। थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री प्रावित वोंग्सुवोन गुरुवार सुबह भारत की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए।

वह भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निमंत्रण पर आ रहे हैं। प्रावित थाईलैंड के रक्षा मंत्री भी हैं।

समाचार पत्र ‘बैंकॉक पोस्ट’ के मुताबिक, इस दौरे पर प्रावित के साथ रक्षा मंत्रालय के स्थायी सचिव प्रीता चान-ओ-चा, सर्वोच्च कमांडर सोमाई काओडीरा, पुलिस प्रमुख चकतीप चाचींदा, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महासचिव तवीप नेतनीयोम और उपवाणिज्य मंत्री सुवित मेसींसी भी आ रहे हैं।

इस दौरान प्रावित भारत के उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, रक्षा मंत्री पर्रिकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलकर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और सैन्य, सुरक्षा एवं आर्थिक सहयोग का विस्तार करने के संदर्भ में चर्चा करेंगे।

2017 में थाईलैंड और भारत के राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे हो रहे हैं।

थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री भारत के लिए रवाना Reviewed by on . बैंकॉक, 17 मार्च (आईएएनएस)। थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री प्रावित वोंग्सुवोन गुरुवार सुबह भारत की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए। वह भारत के रक्षा मंत्री मनोह बैंकॉक, 17 मार्च (आईएएनएस)। थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री प्रावित वोंग्सुवोन गुरुवार सुबह भारत की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए। वह भारत के रक्षा मंत्री मनोह Rating:
scroll to top