Sunday , 28 April 2024

Home » भारत » दिनाकरन रिश्वत कांड में हवाला कारोबारी गिरफ्तार

दिनाकरन रिश्वत कांड में हवाला कारोबारी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) में किनारे किए गए नेता टी.टी.वी.दिनाकरन रिश्वत कांड में पुरानी दिल्ली से एक हवाला कारोबारी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार चांदनी चौक निवासी हवाला कारोबारी नरेश जैन के एक अन्य सहयोगी को यहां हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया गया है। रकम के अवैध स्थानांतरण में उसकी भूमिका के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि चेन्नई से दिल्ली रकम स्थानांतरित करने में दिनाकरन के बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने वाले जैन को एक खुफिया जानकारी के आधार पर उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “जैन ने दिल्ली में 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने में चंद्रशेखर की मदद की, जो दिनाकरन के सौदे का एक हिस्सा थी।”

जैन की गिरफ्तारी दिनाकरन के चेन्नई स्थित घर पर कार्रवाई तथा उनकी पत्नी, परिवार के सदस्यों व कर्मचारियों से पूछताछ के बाद हुई है।

दिनाकरन ने निर्वाचन आयोग को 50 करोड़ रुपये रिश्वत देकर पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘दो पत्ती’ को हासिल करने का काम चंद्रशेखर को सौंपा था।

अपराध शाखा ने दक्षिण दिल्ली के एक होटल में छापा मारकर चंद्रशेखर से 1.3 करोड़ रुपये नकदी, एक बीएमडब्ल्यू तथा एक मर्सिडीज कार बरामद किया था।

पुलिस ने कहा कि दिनाकरन को उनके ‘मित्र’ मल्लिकार्जुन तथा पी.ए.जनार्दनन को आमने-सामने कर पूछताछ की गई।

अपराध शाखा का एक दल चेन्नई के एक नौकरशाह तथा निर्वाचन आयोग के अधिकारियों सहित मामले के सभी बिचौलियों की तलाश कर रहा है, जो पैसों के स्थानांतरण के लिए चंद्रशेखर तथा दिनाकरन के संपर्क में थे।

दिल्ली की एक अदालत ने दिनाकरन को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

दिनाकरन रिश्वत कांड में हवाला कारोबारी गिरफ्तार Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) में किनारे किए गए नेता टी.टी.वी.दिनाकरन रिश्वत कांड में पुरानी दिल्ली से एक ह नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) में किनारे किए गए नेता टी.टी.वी.दिनाकरन रिश्वत कांड में पुरानी दिल्ली से एक ह Rating:
scroll to top