Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दिल्ली के मध्य में हरियाली अभियान

दिल्ली के मध्य में हरियाली अभियान

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के मध्य में हरियाली बढ़ाने के लिए शनिवार को एक व्यापक पौधरोपण अभियान की शुरुआत होगी। गुरुवार को इसकी घोषणा की गई।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष नरेश कुमार ने एक बयान में कहा कि एनडीएमसी शहर में शनिवार को 20 हजार पौधे लगाएगा।

एनडीएमसी का इलाका दिल्ली के मध्य में पड़ता है, जिसमें राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, इंडिया गेट, जंतर-मंतर, कनॉट प्लेस, संसद तथा राजनयिक आवास शामिल हैं।

दिल्ली के मध्य में हरियाली अभियान Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के मध्य में हरियाली बढ़ाने के लिए शनिवार को एक व्यापक पौधरोपण अभियान की शुरुआत होगी। गुरुवार को इसकी घोषणा की ग नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के मध्य में हरियाली बढ़ाने के लिए शनिवार को एक व्यापक पौधरोपण अभियान की शुरुआत होगी। गुरुवार को इसकी घोषणा की ग Rating:
scroll to top