Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » दिल्ली टी-20 : भारत ने किवी टीम के सामने रखा 203 रनों का लक्ष्य

दिल्ली टी-20 : भारत ने किवी टीम के सामने रखा 203 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली, 1 नवंबर, (आईएएनएस)। भारत ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा और शिखर धवन की पहले विकेट के लिए की गई रिकार्ड साझेदारी के दम पर टीम ने 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की जो भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। धवन ने 52 गेंदों की पारी में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 80 रन बनाए।

रोहित ने भी 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों का सामना किया और छह चौके व चार चौके लगाए।

इन दोनों की मदद से भारत ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।

विराट कोहली ने नाबाद 26 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने दो विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।

दिल्ली टी-20 : भारत ने किवी टीम के सामने रखा 203 रनों का लक्ष्य Reviewed by on . नई दिल्ली, 1 नवंबर, (आईएएनएस)। भारत ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा है।टॉस हा नई दिल्ली, 1 नवंबर, (आईएएनएस)। भारत ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा है।टॉस हा Rating:
scroll to top