Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दिल्ली में सुबह कोहरा, 9 ट्रेनें लेट, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

दिल्ली में सुबह कोहरा, 9 ट्रेनें लेट, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में रविवार सुबह सर्द रही और कोहरा छाया रहा, जिसके कारण नौ ट्रेनें लेट चल रही हैं।

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में रविवार सुबह सर्द रही और कोहरा छाया रहा, जिसके कारण नौ ट्रेनें लेट चल रही हैं।

राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में दर्ज की गई।

यहां का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम का औसत तापमान है।

शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, रविवार को भी यह इसी के आसपास रहने का अनुमान है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। दिनभर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।”

एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की ओर जाने वाली कम से कम 9 ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं।

सुबह 8.30 बजे आद्रता का स्तर 97 फीसदी दर्ज हुआ।

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवानुर्मान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 दर्ज किए जाने के साथ समग्र वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पाई गई।

वहीं, शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सीजन के औसत तापमान से एक डिग्री कम है।

दिल्ली में सुबह कोहरा, 9 ट्रेनें लेट, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ Reviewed by on . नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में रविवार सुबह सर्द रही और कोहरा छाया रहा, जिसके कारण नौ ट्रेनें लेट चल रही हैं। नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली मे नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में रविवार सुबह सर्द रही और कोहरा छाया रहा, जिसके कारण नौ ट्रेनें लेट चल रही हैं। नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली मे Rating:
scroll to top