Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » दुबई में दुनिया का सबसे विशाल इंडोर मनोरंजन पार्क अगस्त में

दुबई में दुनिया का सबसे विशाल इंडोर मनोरंजन पार्क अगस्त में

मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेनार्ड एफ. ओटो ने संवाददाताओं से कहा, “पार्क 96 फीसदी तैयार है और यह 15 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें करीब 28 फुटबॉल के मैदान समा सकते हैं।”

ओटो ने कहा कि एक अरब डॉलर से तैयार पार्क सोमवार से वैश्विक विपणन अभियान और टिकट बिक्री शुरू करने जा रहा है। पहले इसे 2014 के अंत तक खोलने की योजना थी।

दुबई में 2015 में 1.42 अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक पहुंचे, जो साल-दर-साल आधार पर 7.5 फीसदी अधिक है। दुबई जब 2020 में छह महीने लंबा विश्व एक्सपो का आयोजन करेगा, तब देश ने 2.5 करोड़ पर्यटकों के आगमन का लक्ष्य रखा है।

दुबई में दुनिया का सबसे विशाल इंडोर मनोरंजन पार्क अगस्त में Reviewed by on . मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेनार्ड एफ. ओटो ने संवाददाताओं से कहा, "पार्क 96 फीसदी तैयार है और यह 15 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें करीब 28 फुटबॉल के म मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेनार्ड एफ. ओटो ने संवाददाताओं से कहा, "पार्क 96 फीसदी तैयार है और यह 15 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें करीब 28 फुटबॉल के म Rating:
scroll to top