Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » दूसरी तिमाही में विकास दर 7.8 फीसदी : बार्कलेज

दूसरी तिमाही में विकास दर 7.8 फीसदी : बार्कलेज

मुंबई, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्रिटेन की वित्तीय सेवा कंपनी बार्कलेज बैंक ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में देश की विकास दर अनुमान को 7.8 फीसदी बरकरार रखा है।

बार्कलेज ने अपनी शोध रपट में कहा, “हाल के आंकड़ों में उम्मीद से कम विकास दर रहने के बाद भी हमने वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में विकास दर अनुमान को 7.8 फीसदी बरकरार रखा है।”

रपट में कहा गया है, “केंद्र सरकार के खर्च में वृद्धि से विकास दर बढ़ने में मदद मिलने की उम्मीद है।”

प्रथम तिमाही में विकास दर सात फीसदी रही थी, जबकि इससे एक तिमाही पहले यह दर 7.5 फीसदी थी और एक साल पहले समान तिमाही में 6.7 फीसदी थी।

बार्कलेज ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिख रहे हैं।

रपट में कहा गया है, “आने वाले महीनों में मौद्रिक नीति और वित्तीय नीति का फायदा देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा।”

बैंक ने कहा कि आर्थिक तेजी के संकेत और महंगाई दर में कमी के कारण मौद्रिक नीति में नरमी की गुंजाइश बनी है।

बैंक ने साथ ही कहा, “हम मानते हैं कि 2015 की दूसरी छमाही में आरबीआई रेपो दर में 25 आधार अंक की कटौती कर सकता है।”

दूसरी तिमाही में विकास दर 7.8 फीसदी : बार्कलेज Reviewed by on . मुंबई, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्रिटेन की वित्तीय सेवा कंपनी बार्कलेज बैंक ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में देश की विकास दर अनुमान को 7.8 फीसदी बरकरार रख मुंबई, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्रिटेन की वित्तीय सेवा कंपनी बार्कलेज बैंक ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में देश की विकास दर अनुमान को 7.8 फीसदी बरकरार रख Rating:
scroll to top