Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » हैमिल्टन ने जीती इटेलियन ग्रांप्री., फोर्स इंडिया को छठा, सातवां स्थान

हैमिल्टन ने जीती इटेलियन ग्रांप्री., फोर्स इंडिया को छठा, सातवां स्थान

मोंजा (इटली), 6 सितम्बर (आईएएनएस)। फॉर्मूला-1 टीम मर्सिडीज के चालक लुइस हैमिल्टन ने रविवार को इटेलियन ग्रांप्री. जीत ली।

टीम फेरारी के सेबास्टियन वेट्टल दूसरे और टीम विलियम्स के फेलिप मासा तीसरे स्थान पर रहे।

फॉर्मूला1 की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, हैमिल्टन ने इस जीत के साथ एफ-1 चैम्पियनशिप में निको रोसबर्ग से अपनी बढ़त 53 अंकों की कर ली।

मर्सिडीज के ही रोसबर्ग को दो लैप की रेस के बाद कार में आग लग जाने के कारण हटना पड़ा।

मर्सिडीज की फेरारी को हराने की उम्मीद शुरुआत में ही किमी रायकोनेन के पिछड़ जाने से धरी रह गई।

फेरारी के एक अन्य चालक वेट्टल भी हैमिल्टन की तेजी के आगे नहीं निकल पाए तथा विश्व चैम्पियन हैमिल्टन सारे 53 लैप में सबसे आगे रहे तथा पूरे 25 सेकेंड के अंतर से विजेता रहे।

एकमात्र भारतीय एफ-1 टीम फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज ने छठा और निको हल्केनबर्ग ने सातवां स्थान हासिल किया।

रेड बुल के डेनियर रिकियाडरे आठवें, टीम सौबर के मार्कस एरिक्सन नौवें और रेड बुल के ही डानिल काव्याट 10वें स्थान पर रहे।

हैमिल्टन ने जीती इटेलियन ग्रांप्री., फोर्स इंडिया को छठा, सातवां स्थान Reviewed by on . मोंजा (इटली), 6 सितम्बर (आईएएनएस)। फॉर्मूला-1 टीम मर्सिडीज के चालक लुइस हैमिल्टन ने रविवार को इटेलियन ग्रांप्री. जीत ली।टीम फेरारी के सेबास्टियन वेट्टल दूसरे और मोंजा (इटली), 6 सितम्बर (आईएएनएस)। फॉर्मूला-1 टीम मर्सिडीज के चालक लुइस हैमिल्टन ने रविवार को इटेलियन ग्रांप्री. जीत ली।टीम फेरारी के सेबास्टियन वेट्टल दूसरे और Rating:
scroll to top