मुंबई, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने गुरुवार को कहा कि उसने कंपनी के अध्यक्ष नरेश गोयल की पत्नी अनीता नरेश गोयल को अपने बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है।
विमानन कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई नियमित सूचना में कहा, “कंपनी ने अनीता नरेश गोयल को 8 अप्रैल 2015 से अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी और गैर-स्वतंत्र) नियुक्त किया है।”
उल्लेखनीय है कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के निर्देशों के मुताबिक, शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों के बोर्ड में कम से कम एक महिला सदस्य होना जरूरी है।
सेबी ने गत वर्ष सभी सूचीबद्ध कंपनियों को एक अक्टूबर 2014 तक कम से कम एक महिला निदेशक नियुक्त करने का आदेश दिया था। बाद में इस समय सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च 2015 कर दिया गया था।