Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » निर्माण व्यापार मेला ‘सीआईआई एक्सकॉन’ 12 दिसंबर से बेंगलुरू में

निर्माण व्यापार मेला ‘सीआईआई एक्सकॉन’ 12 दिसंबर से बेंगलुरू में

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय औद्योगिक संघ (सीआईआई) का निर्माण उपकरण और निर्माण तकनीक व्यापार मेला – ‘सीआईआई एक्सकॉन, 2017’ 12 से 16 दिसंबर 2017 तक बेंगलुरूके ‘बंगलौर इंटरनेशनल एक्सिबिशन सेंटर’ में किया जाएगा। सीआईआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सीआईआई ने एक बयान में कहा कि एक्सकॉन 2017 में 1000 प्रदर्शक शामिल होंगे जिनमें 300 कम्पनियां विदेशों से हैं। इस मेले में 40,000 लोगों के आने की उम्मीद है। ‘एक्सकॉन 2017’ के बारे में सूचित करने के लिए आज यहां एक रोडशो का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों तथा इंफ्रास्ट्रक्च र एवं कंस्ट्रक्शन उपकरण निर्माण क्षेत्र के हितधारकों ने भाग लिया।

रोड शो में ‘एक्सकॉन 2017’ के संचालन समिति के सदस्य तथा स्विंग स्टेटर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आनंद सुन्दरसन ने कहा, “निर्माण-उपकरण उद्योग वैश्विक स्तर पर 2016 में 3 अरब डॉलर था, जिसके 2020 में 5 अरब डॉलर का हो जाने का अनुमान है। हम एक्सकॉन के नौवें संस्करण में प्रवेश कर रहे हैं, जो पिछले 17 सालों से आयोजित किया जा रहा है। एक्सकॉन भारत की सबसे बड़ी निर्माण उपकरण प्रदर्शनी के बजाय अब दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी निर्माण उपकरण प्रदर्शनी बन गया है। इस साल इसमें 300 विदेशी कंपनियां शामिल होंगी, जिसमें जर्मनी, इटली, चीन, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन प्रमुख हैं।”

कर्नाटक सरकार ‘एक्सकॉन 2017’ के लिए मेजबान राज्य है। इंडियन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मेन्युफैक्च र्स (आईसीईएमए) सेक्टर पार्टनर है जबकि बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) इसे समर्थन दे रही है।

निर्माण व्यापार मेला ‘सीआईआई एक्सकॉन’ 12 दिसंबर से बेंगलुरू में Reviewed by on . नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय औद्योगिक संघ (सीआईआई) का निर्माण उपकरण और निर्माण तकनीक व्यापार मेला - 'सीआईआई एक्सकॉन, 2017' 12 से 16 दिसंबर 2017 तक बेंग नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय औद्योगिक संघ (सीआईआई) का निर्माण उपकरण और निर्माण तकनीक व्यापार मेला - 'सीआईआई एक्सकॉन, 2017' 12 से 16 दिसंबर 2017 तक बेंग Rating:
scroll to top