Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » निर्यात में इजाफा होने से फोर्ड इंडिया की बिक्री बढ़ी

निर्यात में इजाफा होने से फोर्ड इंडिया की बिक्री बढ़ी

चेन्नई, 2 मई (आईएएनएस)। कार निर्माता कंपनी ‘फोर्ड इंडिया’ ने अप्रैल 2015 में कुल 14,215 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी के निर्यात में इजाफा होने की वजह से बिक्री बढ़ी है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुतातबिक, कंपनी ने अप्रैल 2014 में 13,297 की तुलना में अप्रैल 2015 में 14,215 वाहन बेचे हैं।

फोर्ड इंडिया के मुताबिक, अप्रैल महीने में कंपनी की घरेलू बिक्री घट कर 4,931 रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में 6,651 रही थी, जबकि कंपनी का निर्यात बढ़कर अप्रैल 2014 में 6,646 वाहन की तुलना में इस बार 9,284 वाहन रहा है।

फोर्ड इंडिया के बिक्री एवं सेवा विभाग के कार्यकारी निदेशक अनुराग मेहरोत्रा के मुताबिक, “देश का मौजूदा आर्थिक परिवेश अभी मिला-जुला है। हालांकि महंगाई से राहत मिली है, लेकिन कमजोर मानसून, उच्च ब्याज दरों से आगामी महीनों में वाहन बिक्री पर दबाव पड़ सकता है।”

उन्होंने कहा, “हमें 2015 की अंतिम तिमाही में मांग में सुधार होने की उम्मीद है। हमारी अगले 12 से 15 महीनों में तीन नए उत्पाद पेश करने की योजना है।”

निर्यात में इजाफा होने से फोर्ड इंडिया की बिक्री बढ़ी Reviewed by on . चेन्नई, 2 मई (आईएएनएस)। कार निर्माता कंपनी 'फोर्ड इंडिया' ने अप्रैल 2015 में कुल 14,215 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी के निर्यात में इजाफा होने की वजह से बिक्री चेन्नई, 2 मई (आईएएनएस)। कार निर्माता कंपनी 'फोर्ड इंडिया' ने अप्रैल 2015 में कुल 14,215 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी के निर्यात में इजाफा होने की वजह से बिक्री Rating:
scroll to top