Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » नेपाल के साथ विश्वास में आई कमी की भरपाई करें मोदी : कांग्रेस

नेपाल के साथ विश्वास में आई कमी की भरपाई करें मोदी : कांग्रेस

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। नेपाल के साथ मौजूदा गतिरोध को कूटनीतिक स्तर पर भारत की ‘आंशिक असफलता’ करार देते हुए कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेपाल के साथ विश्वास में आई कमी की भरपाई के लिए त्वरित कदम उठाने की मांग की।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पत्रकारों से कहा कि भारत और नेपाल के बीच संबंध हमेशा से घनिष्ठ और मैत्रिपूर्ण रहे हैं।

अभिषेक ने कहा, “इस संदर्भ में कांग्रेस का विचार है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है तथा नेपाल में जो कुछ घट रहा है उस संदर्भ में दोनों देशों के राष्ट्रीय हितों के लिए गंभीर परिणाम वाला है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें कहना पड़ रहा है कि भारतीय कूटनीति यहां पर असफल साबित हुई है।”

नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और सीमा पर आपूर्ति बाधित होने की हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “इस गुस्से का बाहर आना और असंतुष्टि की भावना किसी भी देश के लिए ठीक नहीं है। हम सरकार से आवश्यक कूटनीतिक कौशल दिखाने और इन गंभीर मुद्दों के समाधान के प्रति सुनिश्चतता व्यक्त करने की मांग करते हैं।”

उल्लेखनीय है कि नेपाल के तराई इलाके में रहने वाले मधेशी लोग नेपाल के नए सविंधान में संशोधन की अपनी मांग को लेकर नेपाली सरकार पर दबाव बनाने के लिए भारत से लगी सीमा के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

उनका कहना है कि 20 सितंबर को लागू किए गए नेपाल के नए संविधान में तराई के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।

नेपाल के साथ विश्वास में आई कमी की भरपाई करें मोदी : कांग्रेस Reviewed by on . नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। नेपाल के साथ मौजूदा गतिरोध को कूटनीतिक स्तर पर भारत की 'आंशिक असफलता' करार देते हुए कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। नेपाल के साथ मौजूदा गतिरोध को कूटनीतिक स्तर पर भारत की 'आंशिक असफलता' करार देते हुए कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र Rating:
scroll to top