काठमांडू, 24 फरवरी (आईएएनएस)। नेपाल में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद पूरा देश भयाक्रांत हो गया।
नेशनल सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने कहा कि भूकंप का केंद्र मध्य नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में स्थित था। झटके अपराह्न 3.07 बजे (स्थानीय समयानुसार) महसूस किए गए। यह जिला बीते साल 25 अप्रैल को आए भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
जब भूकंप आया, तो लोग चीखते हुए घरों व कार्यालयों से बाहर निकलकर भागे।
नेपाल में बीते 10 महीनों के दौरान रिक्टर पैमाने पर चार से अधिक तीव्रता वाले कुल 435 ऑफ्टरशॉक महसूस किए जा चुके हैं।