हरिद्वार/नोएडा, 5 फरवरी (आईएएनएस)। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के एनीमेशन विभाग के सूरज सिरोही, चित्रा कमल, सोनिका अग्निहोत्रि के निर्देशन में निर्मित लघु फिल्म ‘ओह नो’ ने नोएडा में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रशंसा पाई है। इस लघु फिल्म में सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता और उसके प्रति जागरूकता को मार्मिक ढंग से दर्शाया गया है।
फिल्म की निर्देशक त्रयी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को लेकर कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने स्वच्छ भारत की परिकल्पना पर फिल्म बनाने का मार्गदर्शन किया, जबकि लघु फिल्म ‘ओह नो’ की मूल अवधारणा प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या की है।
निर्देशकों ने कहा कि थ्री डी में बनी इस फिल्म की अवधि तीन मिनट से अधिक की है, जो दर्शकों को पतित पावनी मां गंगा को निर्मल एवं देश को स्वच्छ बनाने हेतु मार्मिक अपील के साथ जागरूक करने की एक पहल है।
फिल्म महोत्सव सात फरवरी तक चलेगा।