Tuesday , 30 April 2024

Home » व्यापार » नोकिया स्मार्टफोन पर फिर नजर आएगा जेइस ब्रांड

नोकिया स्मार्टफोन पर फिर नजर आएगा जेइस ब्रांड

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। नोकिया फोन का निर्माण करने वाली जेइस ग्लोबल और लेंस बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेइस ने गुरुवार को एक साझेदारी पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत नोकिया के स्मार्टफोन्स में जेइस के लेंस लगाए जाएंगे जो बेहतरीन कैमरा गुणवत्ता प्रदान करेगा।

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। नोकिया फोन का निर्माण करने वाली जेइस ग्लोबल और लेंस बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेइस ने गुरुवार को एक साझेदारी पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत नोकिया के स्मार्टफोन्स में जेइस के लेंस लगाए जाएंगे जो बेहतरीन कैमरा गुणवत्ता प्रदान करेगा।

एचएमडी ग्लोबल ने एक बयान में कहा कि इस भागीदारी का लक्ष्य स्मार्टफोन कैमरे की गुणवत्ता को पुनर्परिभाषित करना है।

एचएमडी ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्तो नुम्मेला ने कहा, “हमारे चाहने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन कैमरा से भी अधिक की इच्छा रखते हैं। वे ऐसी इमेजिंग अनुभव चाहते हैं जो न सिर्फ गुणवत्ता के नए मानक बनाए, बल्कि इसे पुनर्परिभाषित भी करे। जेइस के साथ मिलकर हम यही दे पाएंगे।”

जेइस और नोकिया फोन के बीच का संबंध दशकों पुराना है, जिन्होंने साथ मिलकर दुनिया का पहला मल्टीमेगापिक्सल मोबाइल फोन लांच किया था।

जेइस समूह के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य मैथियस मेट्ज ने कहा, “हमारी भागीदारी ठोस बुनियाद पर आधारित है। हम साथ मिलकर भविष्य में परिष्कृत स्मार्टफोन इमेजिंग की रोमांचक यात्रा के लिए तत्पर हैं।”

नोकिया स्मार्टफोन पर फिर नजर आएगा जेइस ब्रांड Reviewed by on . नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। नोकिया फोन का निर्माण करने वाली जेइस ग्लोबल और लेंस बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेइस ने गुरुवार को एक साझेदारी पर हस्ताक्षर किया है। इ नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। नोकिया फोन का निर्माण करने वाली जेइस ग्लोबल और लेंस बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेइस ने गुरुवार को एक साझेदारी पर हस्ताक्षर किया है। इ Rating:
scroll to top