ब्रासीलिया, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायिका नोर्मानी कोरडेई अपने पांचवें हार्मनी बैंडमेट्स के साथ मंच पर प्रस्तुति के दौरान गिर पड़ीं।
वेबसाइट ‘ईटीऑनलाइल डॉट कॉम’ के अनुसार, “हाई-हिल के बूट्स पहने कोरडेई और अन्य ‘मेड यू मैड’ पर प्रस्तुति दे रहे थे, तभी अचानक वह गिर पड़ीं।
रपटों के मुताबिक, यह घटना ब्राजील में घटी है। एक प्रशंसक ने इस पूरी घटना को एक कैमरे में कैद कर लिया।