Monday , 29 April 2024

Home » भारत » पंजाब : टैक्सी हाईजैक करने की घटना से पठानकोट जैसे हमले की आशंका

पंजाब : टैक्सी हाईजैक करने की घटना से पठानकोट जैसे हमले की आशंका

चंडीगढ़, 14 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब में चार संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा बंदूक की नोक पर एक टैक्सी को हाईजैक कर लिए जाने के बाद बुधवार को सीमावर्ती इलाकों में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चल रहा है। टैक्सी के हाईजैक होने से 2016 की तरह पठानकोट एयरबेस जैसे हमले की आशंका पैदा हो गई है।

चंडीगढ़, 14 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब में चार संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा बंदूक की नोक पर एक टैक्सी को हाईजैक कर लिए जाने के बाद बुधवार को सीमावर्ती इलाकों में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चल रहा है। टैक्सी के हाईजैक होने से 2016 की तरह पठानकोट एयरबेस जैसे हमले की आशंका पैदा हो गई है।

पुलिस ने कहा कि सिल्वर रंग की टोयोटा इनोवा टैक्सी को शुरू में जम्मू से चार लोगों ने किराए पर लिया। उन्होंने इसे पठानकोट के लिए बुक किया था। माधोपुर के निकट उन्होंने चालक को बंदूक दिखाकर उसे टैक्सी से बाहर फेंक दिया और वाहन लेकर फरार हो गए।

टैक्सी चालक ने बाद में राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी।

पंजाब पुलिस व जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने माधोपुर इलाके व आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया है। अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी हाईअलर्ट पर रखा गया है।

भारतीय वायु सेना के पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादियों ने 2 जनवरी 2016 को हमला किया था। इस हमले में सात लोग मारे गए थे।

पंजाब : टैक्सी हाईजैक करने की घटना से पठानकोट जैसे हमले की आशंका Reviewed by on . चंडीगढ़, 14 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब में चार संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा बंदूक की नोक पर एक टैक्सी को हाईजैक कर लिए जाने के बाद बुधवार को सीमावर्ती इलाकों में बड़े चंडीगढ़, 14 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब में चार संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा बंदूक की नोक पर एक टैक्सी को हाईजैक कर लिए जाने के बाद बुधवार को सीमावर्ती इलाकों में बड़े Rating:
scroll to top