Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » पत्रकारिता का विस्तार है सूचना का अधिकार-बोले आत्मदीप

पत्रकारिता का विस्तार है सूचना का अधिकार-बोले आत्मदीप

November 1, 2015 4:24 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on पत्रकारिता का विस्तार है सूचना का अधिकार-बोले आत्मदीप A+ / A-

12049730_1479363789039406_898163823694743922_n

भोपाल- भोपाल में सूचना आयुक्त आत्मदीप ने कहा की पत्रकारों को सूचना अधिकार कानून की वृहद जानकारी होना चाहिए.इस कार्य के लिए संस्थाओं को गोष्ठियां एवं कार्यशालाएं आयोजित करना चाहिए.भविष्य में जनता को प्रशासन से प्रश्न पूछने का अधिकार भी मिलेगा.उपरोक्त उद्बोधन आत्मदीप जी ने गणेश शंकर पत्रकारिता एवं शोध संस्थान द्वारा पत्रकारों को पुरस्कृत करने के कार्यक्रम में बोल रहे थे.

इस कार्यक्रम में बोलने वाले अतिथियों के भाषण में सोशल मीडिया का जिक्र छाया रहा.आत्मदीप जी ने कहा की आज पत्र्कस्रों को संस्थान सूची जारी कर देते हैं की इनके खिलाफ खबर नहीं लिखी जाय यह उन्होंने अपने पत्रकार मित्र से जानकारी के आधार पर पता होना बताया.उन्होंने कहा की कलम को आत्मनियंत्रित होना चाहिए.

आत्मदीप जी ने कहा की नागरिकहित की पत्रकारिता करनी होगी.दबाव व् प्रलोभन की पत्रकारिता से दूर हटना होगा.

 

पत्रकारिता का विस्तार है सूचना का अधिकार-बोले आत्मदीप Reviewed by on . [box type="info"]भोपाल- भोपाल में सूचना आयुक्त आत्मदीप ने कहा की पत्रकारों को सूचना अधिकार कानून की वृहद जानकारी होना चाहिए.इस कार्य के लिए संस्थाओं को गोष्ठिया [box type="info"]भोपाल- भोपाल में सूचना आयुक्त आत्मदीप ने कहा की पत्रकारों को सूचना अधिकार कानून की वृहद जानकारी होना चाहिए.इस कार्य के लिए संस्थाओं को गोष्ठिया Rating: 0
scroll to top