Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पत्रकार अम्बादत्त भारतीय को याद किया गया

पत्रकार अम्बादत्त भारतीय को याद किया गया

August 24, 2015 10:26 pm by: Category: भारत Comments Off on पत्रकार अम्बादत्त भारतीय को याद किया गया A+ / A-

samman-samaroh-sihorसीहोर-जो छापने से रोकी जाये वही खबर है जो बिना रुकावट छप जाये वो विज्ञापन है। ये कहा करते थे मूर्धन्य पत्रकार अंबादत्त भारतीय जी। आज भारतीय जी को याद करते हुये यही वाक्य और ऐसे ही कई वाक्य दोहराये वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया ने। अवसर था अंबादत्त भारतीय स्मृति समारोह का। सीहोर के रुकमणी गार्डन में आयाजित इस कार्यक्रम में श्री गोहिया ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण के बाद श्री भारतीय जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके साथ बिताये हुये अपने पलों को साझा किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सीहोर नगरपालिका के अध्यक्ष नरेश मेवाडा ने कहा कि कभी हम बतौर विपक्ष हुआ करते थे सीहोर में तब कई बार समझ नहीं आता था क्या करें तो बाबा हमारा हौसला बढाते थे। थोडा—बहुत उनके सानिध्य में लिखने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सीहोर के विकास के लिये भी हम निरंतर प्रयासरत हैं और रहेंगे।

स्मृति समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर एसपी मनीष कपूरिया,सहायक संचालक आशीष शर्मा अपर संचालक आई आर सिसोदिया गुरूजी राम चंद्र मिश्रा, पत्रकार ओमदीप चौहान मल्हार मीडिया की सीईओ एवं संपादक ममता यादव,पत्रकार राममोहन यादव उपस्थित थे। अतिथियों ने बाबा के साथ बिताये पल इस अवसर पर साझा किये और अपने अनुभव भी बांटे।

स्मृति समारोह में भोपाल से श्री महेंद्र गगन को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित दिया गया। श्री बलजीत सिंह ठाकुर को जिला स्तरीय एवं सीहोर के श्री राजकुमार गुप्ता को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।

इस अवसर पर हमारा शहर कैसा हो विषय पर भी परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों एवं अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह चौहान ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

पत्रकार अम्बादत्त भारतीय को याद किया गया Reviewed by on . सीहोर-जो छापने से रोकी जाये वही खबर है जो बिना रुकावट छप जाये वो विज्ञापन है। ये कहा करते थे मूर्धन्य पत्रकार अंबादत्त भारतीय जी। आज भारतीय जी को याद करते हुये सीहोर-जो छापने से रोकी जाये वही खबर है जो बिना रुकावट छप जाये वो विज्ञापन है। ये कहा करते थे मूर्धन्य पत्रकार अंबादत्त भारतीय जी। आज भारतीय जी को याद करते हुये Rating: 0
scroll to top