Monday , 29 April 2024

Home » खेल » पर्थ एकदिवसीय : आस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया

पर्थ एकदिवसीय : आस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया

पर्थ, 12 जनवरी (आईएएनएस)। कप्तान स्टीवन स्मिथ (149) और जॉर्ज बेले (112) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को वाका क्रिकेट मैदान पर खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (नाबाद 171) और विराट कोहली (91) की उम्दा पारियों की मदद से 3 विकेट पर 309 रन बनाए।

जवाब में खेलते हुए आस्ट्रेलिया ने अपनी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले स्मिथ और बेले के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 242 रनों की रिकार्ड साझेदारी की बदौलत 49.2 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

भारत की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे बरिंदर सरन ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए।

पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे हो गई है। दूसरा मैच ब्रिस्बेन में शुक्रवार को खेले जाएगा।

पर्थ एकदिवसीय : आस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया Reviewed by on . पर्थ, 12 जनवरी (आईएएनएस)। कप्तान स्टीवन स्मिथ (149) और जॉर्ज बेले (112) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को वाका क्रिकेट मैदान पर खेले ग पर्थ, 12 जनवरी (आईएएनएस)। कप्तान स्टीवन स्मिथ (149) और जॉर्ज बेले (112) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को वाका क्रिकेट मैदान पर खेले ग Rating:
scroll to top