Wednesday , 8 May 2024

Home » खेल » पश्चिम बंगाल : भूटिया, शुक्ला, तिवारी और नबी को विधानसभा टिकट

पश्चिम बंगाल : भूटिया, शुक्ला, तिवारी और नबी को विधानसभा टिकट

कोलकाता, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके मनोज तिवारी और पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी सैयद रहीम नबी को सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस ने अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपना उम्मीदवार बनाया है।

अभी हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी लक्ष्मी रत्न शुक्ला भी आने वाले विधानसभा चुनावों में पहली बार अपनी किस्मत आजमाएंगे।

शुक्ला उत्तरी हावड़ा से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में होंगे।

दो साल पहले लोकसभा चुनावों में मात खा चुके दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी भूटिया दूसरी बार सिलिगुड़ी से चुनाव लड़ेंगे। एक और फुटबाल खिलाड़ी नबी हुगली के पांडुआ से चुनाव लडेंगे।

वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया भी चुनाव मैदान में होंगी। वह हावडा जिले के बैली क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी।

पश्चिम बंगाल : भूटिया, शुक्ला, तिवारी और नबी को विधानसभा टिकट Reviewed by on . कोलकाता, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके मनोज तिवारी और पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी सैयद कोलकाता, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके मनोज तिवारी और पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी सैयद Rating:
scroll to top