Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » पाकिस्तान के साथ कुछ मुद्दों को सुलझाए जाने की जरूरत : बीसीसीआई

पाकिस्तान के साथ कुछ मुद्दों को सुलझाए जाने की जरूरत : बीसीसीआई

कोलकाता, 25 मई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला फिर से शुरू करने के लिए कुछ मुद्दों को सुलझाए जाने की जरूरत है।

बीसीसीआई ने हालांकि यह भी स्वीकार किया कि आपसी सहमति बनने के बाद ही यह द्विपक्षीय श्रृंखला हो सकेगी।

बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा, “बहुत से मुद्दों पर विचार करना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष ने बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और मुझसे मिलकर कई मुद्दे उठाए हैं।”

अनुराग ने कहा, “हमारे बीच एक सहमति बनने की जरूरत है। एक बार हमारे बीच सहमति बन गई उसके बाद ही कोई औपचारिक घोषणा की जाएगी। उसके बाद दौरा हो सकेगा।”

पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान हाल ही में डालमिया से मिलने भारत आए थे और पाकिस्तान लौटने के बाद उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए तैयार है।

डालमिया ने भी दोनों देशों के बीच फिर से द्विपक्षीय श्रृंखला शुरू होने को लेकर विश्वास व्यक्त किया था, लेकिन यह भी कहा है कि योजना को सरकार की अंतिम मंजूरी मिलना जरूरी है।

पाकिस्तान के साथ कुछ मुद्दों को सुलझाए जाने की जरूरत : बीसीसीआई Reviewed by on . कोलकाता, 25 मई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला फिर से शुरू करने के लिए कुछ म कोलकाता, 25 मई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला फिर से शुरू करने के लिए कुछ म Rating:
scroll to top