जम्मू, 24 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान रेंजर्स ने चेनाब नदी से बरामद दो भारतीयों के शव शनिवार को जम्मू जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों को सौंप दिए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जम्मू एवं कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में रविवार को बताया, “पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को रात 9.15 बजे दो भारतीय के शव अपनी इनायत सीमा चौकी से बीएसएफ के जवानों को जम्मू के आर.एस. पुरा में स्थित ओक्ट्रोई सीमा चौकी पर सौंप दिया।”
उन्होंने बताया, “मृतकों की पहचान राजौरी जिले की नौशेरा तहसील के कलसियसां निवासी सुनील कुमार की पत्नी अनीता चौधरी और उनके करीब तीन साल के बेटे अरुण कुमार के रूप में की गई है।”
पुलिस अधिकारी ने बताया, “शव मृतका के भाई को सौंपा गया, जो अपने संबंधियों के साथ शव लेने ओक्ट्रोई सीमा चौकी पर पहुंचे थे। बताया जाता है कि अनीता अपने बेटे अरुण के साथ 28 अप्रैल, 2015 को अखनूर इलाके में चेनाब नदी में कूद गई थी। नदी की तेज जलधारा में वे बहकर पाकिस्तान चले गए थे।”