Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान में 4 पनडुब्बियां बनाएगा चीन

पाकिस्तान में 4 पनडुब्बियां बनाएगा चीन

इस्लामाबाद, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन, पाकिस्तान को बेची जाने वाली 8 पनडुब्बियों में से चार का निर्माण कराची में करेगा।

इस्लामाबाद, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन, पाकिस्तान को बेची जाने वाली 8 पनडुब्बियों में से चार का निर्माण कराची में करेगा।

रक्षा उत्पाद मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने मंगलवार को कहा कि पनडुब्बी सौदे पर मुहर लग चुकी है और इनमें से 4 का निर्माण पाकिस्तान में होगा।

‘डॉन’ के अनुसार हुसैन ने कहा कि पनडुब्बियों का निर्माण चीन और पाकिस्तान में एक साथ शुरू होगा।

उन्होंने यह नहीं बताया कि निर्माण कब शुरू होगा। सिर्फ इतना कहा कि जल्द ही शुरू होगा।

पाकिस्तानी नौसेना अपने पनडुब्बी बेड़े को मजबूत करने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रही है। नौसेना अधिकारियों का कहना है कि अपने पनडुब्बी बेड़े को बढ़ा रहे भारत के साथ सामरिक संतुलन के लिए अधिक पनडुब्बियों की जरूरत है।

हुसैन ने कहा कि इस दिशा में सरकार निजी क्षेत्र को हर तरह का सहयोग देगी। उन्होंने कहा, “हम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के साथ मुकाबला राष्ट्रीय प्रयास से ही कर सकते हैं।”

पाकिस्तान में 4 पनडुब्बियां बनाएगा चीन Reviewed by on . इस्लामाबाद, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन, पाकिस्तान को बेची जाने वाली 8 पनडुब्बियों में से चार का निर्माण कराची में करेगा।इस्लामाबाद, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन, पाकि इस्लामाबाद, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन, पाकिस्तान को बेची जाने वाली 8 पनडुब्बियों में से चार का निर्माण कराची में करेगा।इस्लामाबाद, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन, पाकि Rating:
scroll to top