Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान : विश्वविद्यालय में हमला, 19 मरे

पाकिस्तान : विश्वविद्यालय में हमला, 19 मरे

समाचार पत्र ‘डॉन’ की रपट के अनुसार, इससे पहले ‘ईदी फाउंडेशन’ की आपात सहायता सेवा ने हमले में कुल 15 लोगों की मौत का दावा किया था।

यह हमला उस वक्त हुआ, जब विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी कविता पाठ कर रहे थे।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने ट्विटर पर लिखा, “चार हमलावर मारे जा चुके हैं और सरकारी सुरक्षा बलों ने परिसर की इमारत और छतों पर नियंत्रण कर लिया है।”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की ‘कड़े शब्दों’ में निंदा की है।

चारसड्डा जिला मुख्यालय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा है कि अस्पताल में अब तक हमले में मारे गए 19 लोगों के शव लाए जा चुके हैं।

बाचा खान विश्वविद्यालय के कुलपति फजल रहीम का कहना है कि इस हमले में मारे गए लोगों में एक प्रोफेसर, दो छात्राएं, सुरक्षा बल के चार जवान और एक पुलिसकर्मी शामिल है।

सेना के प्रवक्ता बाजवा ने कहा कि बाकी बचे बंदूकधारियों की तलाश जारी है। इस हमले में शामिल हमलावरों की संख्या का पता अभी नहीं चल पाया है।

सैन्य सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों की तलाश के लिए तीन हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं। चश्मदीदों का कहना है कि हमले के बाद विश्वविद्यालय परिसर में 10 विस्फोटों की आवाज भी सुनी गई थी।

पाकिस्तान तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री शाह फरमान ने हमले में 50 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, “बाचा खान विश्वविद्यालय में हुए आतंकवादी हमले की दुखद घटना से प्रधानमंत्री दुखी हैं। इस हमले में कई अनमोल मानव जीवन चला गया, जबकि कई अन्य घायल हो गए।”

बयान में आगे कहा गया है, “प्रधानमंत्री ने आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि मासूम छात्रों और नागरिकों की जान लेने वाले लोगों का कोई धर्म और आस्था नहीं है।”

नवाज इस समय ज्यूरिख में हैं। बयान में उनके हवाले से कहा गया है, “हम अपनी मातृभूमि से आतंकवाद के खतरे का सफाया करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं।”

सरकारी टेलीविजन चैनल पीटीवी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि तीन बंदूकधारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में घुस कर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

पाकिस्तान : विश्वविद्यालय में हमला, 19 मरे Reviewed by on . समाचार पत्र 'डॉन' की रपट के अनुसार, इससे पहले 'ईदी फाउंडेशन' की आपात सहायता सेवा ने हमले में कुल 15 लोगों की मौत का दावा किया था।यह हमला उस वक्त हुआ, जब विश्ववि समाचार पत्र 'डॉन' की रपट के अनुसार, इससे पहले 'ईदी फाउंडेशन' की आपात सहायता सेवा ने हमले में कुल 15 लोगों की मौत का दावा किया था।यह हमला उस वक्त हुआ, जब विश्ववि Rating:
scroll to top