Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पारिवारिक विवाद में 4 की हत्या

पारिवारिक विवाद में 4 की हत्या

हैदराबाद, 10 मई (आईएएनएस)। तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में मंगलवार को एक पारिवारिक विवाद में दो महिलाओं सहित चार लोगों की हत्या कर दी गई।

पुलिस ने कहा कि यहां से 260 किलोमीटर दूर भानिसा कस्बे में हुए हमले में तीन अन्य घायल भी हुए हैं।

दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पहले हमलावरों ने पीड़ितों की आंखों में मिर्च के पाउडर फेके।

कबाड़ी की दुकान के पास नयमत खान (57) और उनके बेटे यूनुस खान (30) की हत्या की गई, जबकि नयमत की पत्नी वहीदा बेगम (50) और एक अन्य रिश्तेदार, आयशा (15) की हत्या अन्य स्थान पर की गई।

वहीदा पहले भनिसा नगर पालिका की सदस्य थीं।

इस हत्याकांड की वजह से कस्बे में दहशत फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजे हैं और हत्यारों को पकड़ने के लिए अभियान शुरु कर दिया है।

पुलिस को संदेह है कि इन हत्याओं के पीछे परिवार में संपत्ति विवाद है।

पारिवारिक विवाद में 4 की हत्या Reviewed by on . हैदराबाद, 10 मई (आईएएनएस)। तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में मंगलवार को एक पारिवारिक विवाद में दो महिलाओं सहित चार लोगों की हत्या कर दी गई।पुलिस ने कहा कि यहां से 2 हैदराबाद, 10 मई (आईएएनएस)। तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में मंगलवार को एक पारिवारिक विवाद में दो महिलाओं सहित चार लोगों की हत्या कर दी गई।पुलिस ने कहा कि यहां से 2 Rating:
scroll to top