Sunday , 12 May 2024

Home » भारत » पीएम के संसदीय क्षेत्र में संतो पर हमला…प्रतिमा विसर्जन को लेकर बढ़ा विवाद

पीएम के संसदीय क्षेत्र में संतो पर हमला…प्रतिमा विसर्जन को लेकर बढ़ा विवाद

September 23, 2015 6:21 am by: Category: भारत Comments Off on पीएम के संसदीय क्षेत्र में संतो पर हमला…प्रतिमा विसर्जन को लेकर बढ़ा विवाद A+ / A-

varanasiवाराणसी-उच्च न्यायालय (इलाहाबाद) के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा गंगा में प्रतिमा विसर्जन करने की रोक के विरोध में विभिन्न संघटनों एवं शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानन्दजी के प्रतिनिधी स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द जी के नेतृत्व में लगातार ३६ घंटे से गोदौलिया चौराहे पर धरना-प्रदर्शन जारी है ! धरना स्थल पर स्वामी अविवमुक्तेश्वरानन्द जी ने कहा कि पहले सरकार गंगा में गिरने वाले नाला, सीवर, एवं औद्योगिक कचरे को गिरना बंद करे ! गंगा में प्रतिमा विसर्जन पर रोक को सनातन परम्परा पर हमला करार देते हुये स्वामी जी ने कहा है कि प्रशासन के फैसला वापस लेने तक यह आन्दोलन जारी रहेगा ! उधर जिला प्रशासन की ओर से दर्जनों थानों की पुलिस बल के साथ ही भारी संख्या में पीएससी के जवानों को धरना स्थल पर तैनात कर दिया गया है !
देर रात धरने पर बैठे अविमुक्तेश्वरा नन्द समेत तमाम धर्मगुरु पर पुलिस ने बरसाई लाठी….भक्तों ने किया पथराव ! लाठीचार्ज एवं पथराव में दर्जनों धायल !
मणिकर्णिकाघाट पर डोमराज ने भी आन्दोलनकारियों के समर्थन में शवदाह को बंद करा दिया है ! इसके कारण घाट पर शवों का दाह-संस्कार का काम ठप्प हो गया है ! जिला प्रशासन इस घटना से सकते में आ गया है ! रात्री लगभग ८ बजे आन्दोलनकारियों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग से धरना स्थल पर भगदड मच गया , अधिकारियों के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ !

पीएम के संसदीय क्षेत्र में संतो पर हमला…प्रतिमा विसर्जन को लेकर बढ़ा विवाद Reviewed by on . वाराणसी-उच्च न्यायालय (इलाहाबाद) के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा गंगा में प्रतिमा विसर्जन करने की रोक के विरोध में विभिन्न संघटनों एवं शंकराचार्य स्वामी स्वर वाराणसी-उच्च न्यायालय (इलाहाबाद) के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा गंगा में प्रतिमा विसर्जन करने की रोक के विरोध में विभिन्न संघटनों एवं शंकराचार्य स्वामी स्वर Rating: 0
scroll to top