Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » पीवीआर सिनेमा भारत में खोलेगी 5 नए आईमैक्स सिनेमाहॉल

पीवीआर सिनेमा भारत में खोलेगी 5 नए आईमैक्स सिनेमाहॉल

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल की अग्रणी पीवीआर सिनेमा ने भारत में पांच नए सिनेमाहॉल के निर्माण के लिए आईमैक्स कॉरपोरेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

इन पांच नए आईमैक्स थियेटर के निर्माण के बाद पीवीआर सिनेमा की भारत में आईमैक्स स्क्रीन की संख्या दस हो जाएंगी।

एक बयान में कहा गया कि ये नए आईमैक्स थियेटर दिल्ली और अन्य प्रमुख महानगरों में निर्मित किए जाने की योजना है। इन पांच आईमैक्स थियटरों का निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू हो जाएगा और 2019 के अंत तक इनमें फिल्मों का प्रदर्शन शुरू होने की उम्मीद है।

पीवीआर लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने कहा, “आईमैक्स के साथ हमने अपने सबसे महत्वपूर्ण थियेटर बनाए हैं और अपने दर्शकों को सबसे उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ फिल्मों का लुत्फ उठाने का मौका देकर हम भारत में आईमैक्स के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करना चाहते हैं।”

आईमैक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड एल. जेलफोंड ने भी कहा, “पीवीआर पिछले 15 वर्षो से भारतीय मल्टीप्लेक्स बाजार को विकसित करने की कोशिशों में लगा हुआ है।”

जेलफोंड ने कहा, “भारत में हमारे साझेदारी या बिना साझेदारी वाले 26 थिएटर हैं और पिछले एक साल में हमने 10 नए थियेटर के निर्माण के लिए साझेदारी की है। यह बताता है कि भारत हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण बाजार बनता जा रहा है।”

पीवीआर सिनेमा भारत में खोलेगी 5 नए आईमैक्स सिनेमाहॉल Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल की अग्रणी पीवीआर सिनेमा ने भारत में पांच नए सिनेमाहॉल के निर्माण के लिए आईमैक्स कॉरपोरेशन के साथ एक समझौत नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल की अग्रणी पीवीआर सिनेमा ने भारत में पांच नए सिनेमाहॉल के निर्माण के लिए आईमैक्स कॉरपोरेशन के साथ एक समझौत Rating:
scroll to top