फारो (पुर्तगाल), 7 सितम्बर (आईएएनएस)। पुर्तगाल ने एक रोमांचक दोस्ताना मुकाबले में यहां क्रोएशिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पुर्तगाल की टीम इस मैच में अपने कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना मैदान पर उतरी थी।
रोनाल्डो के टीम में न होने के बावजूद गुरुवार को अल्गार्वे स्टेडियम में 26,000 लोग मैच देखने पहुंचे।
पुर्तगाल ने मैच की अच्छी शुरुआत की लेकिन पहला गोल क्रोएशिया ने किया। 18वें मिनट में इवान पेरेसिक ने शानदार गोल करते हुए इस वर्ष फीफा विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाले क्रोएशिया को बढ़त दिला दी।
विश्व कप में पुर्तगाल की ओर हिस्सा ले चुके डिफेंडर पेपे ने 32वें मिनट में हेडर के जरिए अपनी टीम के लिए बराबरी का गोल दागा।
दूसरे हाफ में भी दोनो टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन कोई भी टीम दूसरा गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।
क्रोएशिया के कोच ज्लाटको डालिक ने नेशन्स लीग में अगले सप्ताह स्पेन के खिलाफ होने वाले मैच के कारण इस मुकाबले के अंतिम 30 मिनट के लिए मोड्रिक और पेरेसिक को सब्सिट्यूट किया।