Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पूर्वी राज्यों के विकास पर दिया जाएगा ध्यान : जेटली

पूर्वी राज्यों के विकास पर दिया जाएगा ध्यान : जेटली

कोलकाता, 23 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि सरकार पूर्वी राज्यों के विकास पर ध्यान देगी और पश्चिम बंगाल के उद्योग को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

पूर्वी भारत के पहले निजी बैंक, बंधन बैंक के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा, “पूर्व में विकास की जरूरत है। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि की संभावना पूर्व में मौजूद है। पश्चिम बंगाल में होने वाले निवेश को प्रोत्साहन दिया जाएगा।”

जेटली ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में तेल एवं पेट्रोलियम का प्रचुर भंडार है, जबकि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में विशाल खनिज भंडार मौजूद है।

मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उद्यमिता की भावना में फिर से आ रही तेजी को लेकर वह आशान्वित हैं।

पूर्वी राज्यों के विकास पर दिया जाएगा ध्यान : जेटली Reviewed by on . कोलकाता, 23 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि सरकार पूर्वी राज्यों के विकास पर ध्यान देगी और पश्चिम बंगाल के उद्योग को प्रोत कोलकाता, 23 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि सरकार पूर्वी राज्यों के विकास पर ध्यान देगी और पश्चिम बंगाल के उद्योग को प्रोत Rating:
scroll to top