Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » पोप फ्रांसिस श्रीलंका पहुंचे

पोप फ्रांसिस श्रीलंका पहुंचे

कोलंबो, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पोप फ्रांसिस दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को श्रीलंका पहुंचे। पोप के दौरे का मकसद नस्लीय भेदभाव से जूझ रहे इस देश में मेल-मिलाप को बढ़ावा देना है।

कोलंबो, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पोप फ्रांसिस दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को श्रीलंका पहुंचे। पोप के दौरे का मकसद नस्लीय भेदभाव से जूझ रहे इस देश में मेल-मिलाप को बढ़ावा देना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पोप का स्वागत किया।

मुख्य प्रार्थना सभा कोलंबो के गेल फेस ग्रीन में आयोजित होगी, और बुधवार को श्रीलंका में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।

किसी पोप का यह दूसरा श्रीलंका दौरा है।

पोप फ्रांसिस वेटिकन के पहले प्रमुख हैं, जो गृहयुद्ध से बर्बाद हुए देश के उत्तरी क्षेत्र का दौरा करेंगे। उनके इस दौरे से अल्पसंख्यक तमिलों और बहुसंख्यक सिंघालियों के बीच मेल-मिलाप को बढ़ावा मिल सकता है।

वह श्रीलंका के प्रथम संत की घोषणा भी करेंगे।

पिछले गुरुवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद श्रीलंका का दौरा करने वाले पोप फ्रांसिस प्रथम विदेशी हस्ती हैं। राष्ट्रपति चुनाव में तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को सत्ता से बेदखल होना पड़ा है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

पोप फ्रांसिस श्रीलंका पहुंचे Reviewed by on . कोलंबो, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पोप फ्रांसिस दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को श्रीलंका पहुंचे। पोप के दौरे का मकसद नस्लीय भेदभाव से जूझ रहे इस देश में मेल-मिलाप को बढ़ा कोलंबो, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पोप फ्रांसिस दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को श्रीलंका पहुंचे। पोप के दौरे का मकसद नस्लीय भेदभाव से जूझ रहे इस देश में मेल-मिलाप को बढ़ा Rating:
scroll to top