नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुधवार को उनके आवास पर मुलाकात की और राज्य में बाढ़ के बाद पुनर्निर्माण कार्य के लिए 21 हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की मांग की।
ममता ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने पश्चिम बंगाल में बाढ़ के हालात पर चर्चा की। हमें 30 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। हमने प्रधानमंत्री को एक सूची सौंपी है, जिसमें बाढ़ के कारण 21 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का लेखा-जोखा है।”
उन्होंने कहा, “बाढ़ के मद में लगभग 660 करोड़ रुपये की राशि राहत सामग्री में खर्च हो गई। राहत कार्य खत्म हो चुका है और अब हम पुनर्वास कार्य शुरू करेंगे।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा है कि वे मदद करने की कोशिश करेंगे।