लिवरपूल, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने रविवार रात यहां आठवें दौर के एक कड़े मुकाबले में लिवरपूल से गोल रहित ड्रॉ खेला।
सिटी के पास मैच जीतने का एक सुनहरा मौका था लेकिन फारवर्ड खिलाड़ी रियाद माहरेज पेनाल्टी को गोल में नहीं बदल पाए।
बीबीसी के अनुसार, इस रोमांचक ड्रॉ के बाद सिटी की टीम 20 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। चेल्सी और लिवरपूल के भी 20-20 अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर के आधार पर डिफेंडिंग चैम्पियन से पीछे हैं।
एनफील्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोनो टीमों के बीच शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ में जहां मेजबान टीम ने गेंद पर अधिक नियंत्रण बनाया तो वहीं दूसरे हाफ में बॉल पोजेशन सिटी के नाम रहा।
लिवरपूल के स्टार फारवर्ड मोहम्मद सलाह इस मैच में भी गोल नहीं कर पाए। उन्होंने हालांकि, बॉक्स के पास जगह जरूर बनाई लेकिन सिटी के डिफेंस ने उन्हें अपनी टीम को बढ़त नहीं दिलाने दी।
दूसरे हाफ में सिटी ने कई मौके बनाए। 85वें मिनट में डिफेंडर वर्गिल वेन डाइक ने बॉक्स में गलती की जिसके कारण मेहमान टीम को पेनाल्टी मिली। माहरेज ने गोल करने का प्रयास किया और गेंद को पोस्ट के ऊपर से मार बैठे।