Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘फायरफ्लाइज इन द अबिस’ को बेस्ट लान्ग डोक्यूमेंट्री पुरस्कार

‘फायरफ्लाइज इन द अबिस’ को बेस्ट लान्ग डोक्यूमेंट्री पुरस्कार

मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। फिल्मकार चंद्रशेखर रेड्डी के चर्चित वृत्तचित्र ‘फायरफ्लाइज इन द अबिस’ ने इंटरनेशनल डोक्यूमेंट्री एंड शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल (आईडीएसएफएफके) में बेस्ट लान्ग डोक्यूमेंट्री पुरस्कार जीता है।

फिल्म ने मंगलवार को संपन्न हुए फिल्म समारोह में 40 मिनट या इससे लंबी अवधि के वृत्तचित्र की श्रेणी में यह पुरस्कार जीता।

रेड्डी ने एक बयान में कहा, “आईडीएसएफएफके वृत्तचित्रों एवं फिल्मों को केरल के विवेकशील दर्शकों के साथ साझा करने की एक महत्वपूर्ण जगह बन गई है। यह खास है, लेकिन शीर्ष पुरस्कार जीतना सबसे ज्यादा खास है।”

इसे लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जाएगा।

पूर्वोत्तर भारत में कोयला खदानों में काम करने वाले बच्चों पर आधारित ‘फायरफ्लाइज इन द अबिस’ एक जुलाई को रिलीज होगी।

‘फायरफ्लाइज इन द अबिस’ को बेस्ट लान्ग डोक्यूमेंट्री पुरस्कार Reviewed by on . मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। फिल्मकार चंद्रशेखर रेड्डी के चर्चित वृत्तचित्र 'फायरफ्लाइज इन द अबिस' ने इंटरनेशनल डोक्यूमेंट्री एंड शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल (आईडी मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। फिल्मकार चंद्रशेखर रेड्डी के चर्चित वृत्तचित्र 'फायरफ्लाइज इन द अबिस' ने इंटरनेशनल डोक्यूमेंट्री एंड शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल (आईडी Rating:
scroll to top