Sunday , 28 April 2024

Home » व्यापार » फेस अनलॉक फीचर के साथ आईटेल स्मार्टफोन लांच

फेस अनलॉक फीचर के साथ आईटेल स्मार्टफोन लांच

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी कंपनी ‘ट्रांजिशन होल्डिंग’ के ‘आईटेल मोबाइल’ ने सोमवार को भारत में ‘ए44 पॉवर’ स्मार्टफोन लांच किया है। फेस अनलॉक फीचर वाले इस किफायती स्मार्टफोन की भारत में कीमत 5,999 रुपये है।

स्मार्टफोन में 5.45 इंच की एचडी स्क्रीन, एफडब्ल्यूवीजीए, फुलस्क्रीन डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में एक जीबी रैम तथा आठ जीबी इंटरनल मैमोरी है तथा यह 32 जीबी तक मैमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन की मुख्य विशेषता फेस अनलॉक फीचर है जो आम तौर पर महंगे फोन में पाया जाता है।

स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ पांच मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा फ्लैश के साथ ही दो मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

आईटेल की बिजनेस इकाई के मार्केटिंग प्रमुख गोल्डी पटनायक ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि ‘ए44 पॉवर’ उपभोक्ताओं को मोबाइल उपयोग का दिलचस्प अनुभव देगा।”

1.4 गीगाहट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन एंड्रोयड 8.1 ‘गो’ संस्करण पर चलता है और इसमें 4000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है।

‘ए44 पॉवर’ एक्वा नीला, कैम्पैन गोल्ड और डीप ग्रे रंगों में उपलब्ध है।

फेस अनलॉक फीचर के साथ आईटेल स्मार्टफोन लांच Reviewed by on . नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी कंपनी 'ट्रांजिशन होल्डिंग' के 'आईटेल मोबाइल' ने सोमवार को भारत में 'ए44 पॉवर' स्मार्टफोन लांच किया है। फेस अनलॉक फीचर वाले इ नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी कंपनी 'ट्रांजिशन होल्डिंग' के 'आईटेल मोबाइल' ने सोमवार को भारत में 'ए44 पॉवर' स्मार्टफोन लांच किया है। फेस अनलॉक फीचर वाले इ Rating:
scroll to top