Sunday , 28 April 2024

Home » खेल » फॉर्मूला-1 : राइकोनेन ने जीती अमेरिकी ग्रांप्री

फॉर्मूला-1 : राइकोनेन ने जीती अमेरिकी ग्रांप्री

ऑस्टिन (टेक्सस), 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिनलैंड के रेसर किमी राइकोनेन ने फरारी के लिए अमेरिकी ग्रांप्री रेस जीत ली है।

साल 2013 के बाद से पहली बार राइकोनेन को ग्रांप्री रेस में जीत हासिल हुई है। उन्हें अपने करियर की 21वीं रेस में जीत मिली है।

क्वालीफाइंग रेस में पोल पोजीशन हासिल करने वाले मर्सिडीज के रेसर लेविस हेमिल्टन को फाइनल रेस में तीसरा स्थान हासिल हुआ।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अुससार, रेड बुल के रेसर मैक्स वस्र्टापेन को इस रेस में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

ब्रिटेन के रेसर हेमिल्टन फॉर्मूला-1 की सूची में फरारी के एक अन्य रेसर सेबेस्टिन वेटल से 70 अंक आगे पहले स्थान पर हैं। ऐसे में पांचवीं बार एफ-1 का खिताब जीतने के लिए हेमिल्टन को मेक्सिको में अगले सप्ताह होने वाली ग्रांप्री रेस जीतने की जरूरत है।

फॉर्मूला-1 : राइकोनेन ने जीती अमेरिकी ग्रांप्री Reviewed by on . ऑस्टिन (टेक्सस), 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिनलैंड के रेसर किमी राइकोनेन ने फरारी के लिए अमेरिकी ग्रांप्री रेस जीत ली है।साल 2013 के बाद से पहली बार राइकोनेन को ग्र ऑस्टिन (टेक्सस), 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिनलैंड के रेसर किमी राइकोनेन ने फरारी के लिए अमेरिकी ग्रांप्री रेस जीत ली है।साल 2013 के बाद से पहली बार राइकोनेन को ग्र Rating:
scroll to top