Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » फोक्सवैगन ने फुटबाल केंद्र का निर्माण रोका

फोक्सवैगन ने फुटबाल केंद्र का निर्माण रोका

बर्लिन, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्सर्जन मानक के साथ हेराफेरी के मामले में फंसी जर्मनी की अग्रणी वैश्विक कार निर्माता फोक्सवैगन ने वुल्फ्सबर्ग फुटबाल क्लब के लिए युवा केंद्र का निर्माण रोक दिया है।

फोक्सवैगन वुल्फ्सबर्ग की प्रायोजक है।

वुल्फ्सबर्ग के मैनेजर क्लाउज एलॉफ्स ने शुक्रवार को स्थानीय सरकारी प्रसारक एनडीआर से इसकी पुष्टि की।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, उन्होंने बताया कि युवा केंद्र के निर्माण के लिए वित्तीय मदद रोक दी गई है।

एलॉफ्स ने एक सप्ताह पहले ही आत्मविश्वास के साथ कहा था कि फोक्सवैगन द्वारा निवेश में कटौती की घोषणा का वुल्फ्सबर्ग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

जर्मनी के शीर्ष लीग टूर्नामेंट बुंदेसलीगा में खेलने वाली वुल्फ्सबर्ग ने युवा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए यह युवा केंद्र निर्मित करने की योजना बनाई थी।

फोक्सवैगन ने फुटबाल केंद्र का निर्माण रोका Reviewed by on . बर्लिन, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्सर्जन मानक के साथ हेराफेरी के मामले में फंसी जर्मनी की अग्रणी वैश्विक कार निर्माता फोक्सवैगन ने वुल्फ्सबर्ग फुटबाल क्लब के लिए बर्लिन, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्सर्जन मानक के साथ हेराफेरी के मामले में फंसी जर्मनी की अग्रणी वैश्विक कार निर्माता फोक्सवैगन ने वुल्फ्सबर्ग फुटबाल क्लब के लिए Rating:
scroll to top