Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » बंधन बैंक 2,570 करोड़ रुपये आधार पूंजी के साथ शुरू

बंधन बैंक 2,570 करोड़ रुपये आधार पूंजी के साथ शुरू

कोलकाता, 23 अगस्त (आईएएनएस)। बंधन बैंक ने रविवार को कामकाज शुरू कर दिया। 2,570 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ शुरू हुए इस बैंक में 1.43 करोड़ लोगों के खाते हैं और बैंक ने 10,500 करोड़ रुपयों का ऋण आवंटित किया हुआ है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियम के तहत जहां किसी नए बैंक को कामकाज शुरू करने के लिए 500 करोड़ रुपये की न्यूनतम पूंजी की जरूरत होती है, वहीं बंधन बैंक ने तय नियम से कहीं अधिक पूंजी के साथ कामकाज शुरू किया है।

बैंक के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर घोष ने कहा कि बैंक की पूंजी जल्द ही बढ़कर 3,052 करोड़ रुपये हो जाएगी, जो किसी नए बैंक के लिए जरूरी रिस्क वेटेड एसेट रेशियो की जरूरी सीमा (44.54 प्रतिशत) को पूरा करेगी।

बंधन बैंक की देशभर में पहले से 501 शाखाएं और 50 एटीएम हैं। बैंक का लक्ष्य मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक देश के 27 राज्यों में बैंक शाखाओं की संख्या बढ़ाकर 632 और एटीम की संख्या बढ़ाकर 250 करना है।

बंधन बैंक 2,570 करोड़ रुपये आधार पूंजी के साथ शुरू Reviewed by on . कोलकाता, 23 अगस्त (आईएएनएस)। बंधन बैंक ने रविवार को कामकाज शुरू कर दिया। 2,570 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ शुरू हुए इस बैंक में 1.43 करोड़ लोगों के खाते हैं और कोलकाता, 23 अगस्त (आईएएनएस)। बंधन बैंक ने रविवार को कामकाज शुरू कर दिया। 2,570 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ शुरू हुए इस बैंक में 1.43 करोड़ लोगों के खाते हैं और Rating:
scroll to top