Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बजट परिवर्तनकारी : गोयल

बजट परिवर्तनकारी : गोयल

नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को आम बजट 2016 की सराहना करते हुए इसे परिवर्तनकारी कहा।

उन्होंने कहा, “यह गरीब हितैषी, किसान हितैषी और आम आदमी हितैषी बजट है। यह समाज के हर तबके की उम्मीदों पर खरा उतरा है।”

गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कुल मिलाकर यह परिवर्तनकारी बजट है, जिसका हर किसी को लाभ होगा।”

उन्होंने कहा कि बजट से महंगाई घटेगी।

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को संसद में आम बजट 2016-17 पेश किया।

उन्होंने कहा, “वित्तमंत्री ने देश को आश्वस्त किया है कि सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने समाज के हर तबके को छुआ है और सभी को इसका लाभ मिलेगा।”

बजट पेश करते हुए जेटली ने ग्राम विद्युतीकरण कार्यक्रम के तेज कार्यान्वयन के लिए बिजली मंत्रालय की सराहना की।

गोयल ने कहा, “यह कठिन काम था, लेकिन हम सफल रहे। प्रधानमंत्री ने हालांकि 2018 तक सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन हमें उम्मीद है कि हम 2017 में ही लक्ष्य हासिल कर लेंगे।”

बजट परिवर्तनकारी : गोयल Reviewed by on . नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को आम बजट 2016 की सराहना करते हुए इसे परिवर्तनकारी कहा।उन्होंने कहा, "यह गरीब हितैषी, नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को आम बजट 2016 की सराहना करते हुए इसे परिवर्तनकारी कहा।उन्होंने कहा, "यह गरीब हितैषी, Rating:
scroll to top