Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व टेटे : भारतीय महिला, पुरुष टीमें तीसरे दौर में

विश्व टेटे : भारतीय महिला, पुरुष टीमें तीसरे दौर में

कुआलालम्पुर, 29 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला और पुरुष टेबल टेनिस टीमों ने सोमवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज कर यहां जारी विश्व चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में जगह बना ली है।

वियतनाम को पहले दौर में हराने के बाद भारतीय पुरुषों ने दूसरे दौर में तुर्की को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

शानदार फॉर्म में चल रहे अचंता शरथ कमल ने पहले मैच में इब्राहिम गुंडंज को 11-5, 11-5, 11-7 से हराया। दूसरे एकल मुकाबले में सौम्यजीत घोष ने गेनके मेंगे को 11-8, 11-6, 11-7 से हराया।

इसके बाद राष्ट्रीय चैम्पियन एंथॉनी अमलराज ने अब्दुल्ला यिगेनइअर को 3-11, 11-4, 11-6, 11-7 से हराकर भारत को तीसरी जीत दिलाई।

भारतीय पुरुष टीम मंगलवार को तीसरे दौर में नाइजीरिया से भिड़ेगी।

वहीं, महिला टीम में मौमा दास अपना मुकाबला हार गईं लेकिन के. शामिनि और मधुरिका पाटकर ने प्यूटरे रिको के खिलाफ अपने-अपने मुकाबले जीत टीम को तीसरे दौर में पहुंचाया।

पहले एकल मुकाबले में मौमा ने भारत को निराश किया। उन्हें एड्रिआना डिएज ने हराया। एड्रिआना हालांकि पहला गेम हार गई थीं लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की और मैच 5-11, 11-2, 11-7, 11-9 से अपने नाम किया।

शामिनि ने भारत को पहली जीत दिलाई। उन्होंने मेलाइने डिएस को 12-10, 11-9, 7-11, 11-5 से शिकस्त दी।

वहीं, मधुरिका ने अपने पहले मैच में डेनिअले रिओस को 11-4, 11-9, 11-7 से हराकर कुछ रहात दी।

उलट एकल मुकाबले में शामिनि ने एड्रिआना को मात दी।

भारतीय खिलाड़ी ने अपना शानदार खेल खेल कर विपक्षी खिलाड़ी की हर कोशिश पर पानी फेर दिया। शामिनि ने यह मुकाबला 11-7, 13-11, 8-11, 11-8 से अपने नाम किया।

विश्व टेटे : भारतीय महिला, पुरुष टीमें तीसरे दौर में Reviewed by on . कुआलालम्पुर, 29 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला और पुरुष टेबल टेनिस टीमों ने सोमवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज कर यहां जारी विश्व चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में जगह ब कुआलालम्पुर, 29 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला और पुरुष टेबल टेनिस टीमों ने सोमवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज कर यहां जारी विश्व चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में जगह ब Rating:
scroll to top