Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » बाजार संतुलित करने को मिस्र ने मुद्रा का अवमूल्यन किया

बाजार संतुलित करने को मिस्र ने मुद्रा का अवमूल्यन किया

सीबीई ने इजिप्शियन पाउंड का मूल्य प्रति डॉलर 7.73 से घटाकर 8.85 पर कर दिया है।

आर्थिक विशेषज्ञ और इजिप्शियन फोरम फॉर इकनॉमिक स्टडीज के प्रमुख रशद अब्दो ने कहा, “अवैध बाजार की गतिविधियों में हाल में आई तेजी के बाद बाजार को संतुलित करने के लिए यह सकारात्मक कदम है।”

अब्दो ने कहा कि अवमूल्यन से आधिकारिक विनिमय दर और अवैध बाजार की विनिमय दर के बीच की असमानता कम होगी। गत सप्ताह डॉलर के मुकाबले इजिप्शियन पाउंड गिरावट के साथ 10 के निचले स्तर तक आ गया था। मिस्र के मुद्रा विनिमय बाजार में पाउंड का कारोबार शुरू होने के बाद से यह निचला स्तर था।

अवमूल्यन का शेयर बाजार पर अनुकूल असर देखा गया। काहिरा स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख ईजीएक्स30 सूचकांक में सोमवार को छह फीसदी उछाल देखा गया था।

बाजार संतुलित करने को मिस्र ने मुद्रा का अवमूल्यन किया Reviewed by on . सीबीई ने इजिप्शियन पाउंड का मूल्य प्रति डॉलर 7.73 से घटाकर 8.85 पर कर दिया है।आर्थिक विशेषज्ञ और इजिप्शियन फोरम फॉर इकनॉमिक स्टडीज के प्रमुख रशद अब्दो ने कहा, " सीबीई ने इजिप्शियन पाउंड का मूल्य प्रति डॉलर 7.73 से घटाकर 8.85 पर कर दिया है।आर्थिक विशेषज्ञ और इजिप्शियन फोरम फॉर इकनॉमिक स्टडीज के प्रमुख रशद अब्दो ने कहा, " Rating:
scroll to top