Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बाढ़ प्रभावित केरल में सैनिकों, नौसैनिकों की संख्या बढ़ाई जाए : राहुल

बाढ़ प्रभावित केरल में सैनिकों, नौसैनिकों की संख्या बढ़ाई जाए : राहुल

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल में बाढ़ की समस्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उनसे राहत और बचाव अभियान में सहायता करने के लिए वहां तैनात सैन्य कर्मियों की संख्या में व्यापक बढ़ोतरी का आग्रह किया। केरल में बाढ़ से अब तक 87 लोग मर चुके हैं।

राहुल ने ट्वीट किया, “केरल बड़ी विपदा में है। प्रधानमंत्री से वहां थल सेना और वायु सेना के बलों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया। मैंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि केरल के इतिहास में सबसे बड़ी त्रासदी होने पर वह राज्य को विशेष आर्थिक सहायता प्रदान करें।”

बारिश और बाढ़ का कहर केरल में आठ अगस्त से शुरू हुआ और तब से यह जान-माल का व्यापक स्तर पर नुकसान कर चुका है।

युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने के लिए केंद्र ने सेना के तीनों अंगों की तैनाती की है।

बाढ़ प्रभावित केरल में सैनिकों, नौसैनिकों की संख्या बढ़ाई जाए : राहुल Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल में बाढ़ की समस्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उनसे राहत और बचाव अभ नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल में बाढ़ की समस्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उनसे राहत और बचाव अभ Rating:
scroll to top